कस्तूरी की खोज में !
क्या आप अपने जीवन को सही मायने में जीना चाहते हैं ? क्या आप एक स्वस्थ,समृद्ध और पूर्णतया सशक्त व्यक्तित्व का निर्माण करना चाहते हैं ?
अगर आपने इस प्रश्न का उत्तर ‘हाँ’ में दिया है,तो यह कार्यशाला आप के लिए हैं!
इस कार्यशाला में आप:
1 एक नए नज़रिये से अपने जीवन और संसारको देखने की शमता प्राप्त करेंगे
2 अपने आप को सही प्रकार से जानेंगे एव पहचानेंगे
3 अपने सीमित विश्वासों और दूसरों के अनुकूलन जीने की आदत को समझेंग एवं इनसे मुक्ति पाने के तरीके सीखेंगे
4 अपनी भीतरी शक्ति को पहचान कर इसका उपयोग करना सीखेंगे
5 अपने निजी एवं व्यवसायी जीवन को खुशाल एवं संतोषजनक बनाने के तरीके सीखेंगे
6 अपने सबसे सर्वश्रेष्ठ रूप को आकार देकर एक सपनों के जीवान की नयी शुरुआत करने का अवसर पाएंगे